Saturday, April 16, 2011

स्व.श्री भाटी की स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन


रतलाम,15 अप्रैल। वरिष्ठ शिक्षाविद और समाजसेवी स्व.श्री भंवरलाल भाटी की स्मृति में प्रतिवर्ष व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय स्व.श्री भाटी के जन्मदिवस पर संपन्न गणमान्य नागरिकों की बैठक में लिया गया। व्याख्यानमाला मई माह में आयोजित की जाएगी।

15 अप्रैल को स्व.श्री भंवरलाल जी भाटी के जन्मदिवस पर स्थानीय प्रेसक्लब भवन पर गणमान्य नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया। प्रारंभ में उपस्थित व्यक्तियों ने स्व.श्री भाटी के चित्र पर श्रध्दासुमन अर्पित किए। बैठक में स्व.श्री भाटी की स्मृतियों को स्थाई रखने के उद्देश्य से व्याख्यानमाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया। समिति संयोजक डा.रत्नदीप निगम ने बताया कि व्याख्यानमाला आयोजन समिति में डा.डी.एन पचौरी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। चिंतक चैतन्य कुमार काश्यप तथा समाजसेवी टेम्पटन अंकलेसरिया इस समिति के संरक्षक रहेेंगे। जबकि शिक्षाविद डा.मुरलीधर चांदनीवाला उपाध्यक्ष,कृष्णगोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष,पत्रकार तुषार कोठारी सचिव,मयूर व्यास सहसचिव,डा.प्रदीपसिंह राव सम्पर्क प्रमुख तथा मांगीलाल यादव व चित्तरंजन लुणावत को समिति सदस्य के रुप में मनोनीत किया गया।


No comments:

Post a Comment